उदयपुर, महावीर इंटरनेशनल, विज्ञान समिति, जय भगवान एक्यूप्रेशर संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निशुल्क एक्यूप्रेशर सेवा केन्द्र की स्थापना विज्ञापन समिति अशोक नगर के सभागार में की गई। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति विजय सिंह सुराणा, विशिष्ट अतिथि प्रभूदास पाहूजा, लीलाराम माखिजा, एस.पी. मित्तल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष राज लोढा थे। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के कई विशिष्ट सदस्य, जय भगवान एक्यूपे*शर संस्थान के लगाग 25 चिकित्सक उपस्थित थे।
केन्द्र स्थापना की विधिवत घोषणा विजय सिंह सुराणा ने करते हुए केन्द्र की सफल्ता की कामना करते हुए इसे महावीर इंटरनेशनल के सेवा प्रकल्पों की कडी में एक नया उपकारी आयाम बताया। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभूदास पाहूजा ने कहा कि उदयपुर में यह सेवा कार्य पिछले 15 वर्षों से चल रहा है तथा ऐसे-ऐसे बीमारों को जिनको उठा कर लाया जाता है तथा उपचार के बाद वे चल कर जाते है। इस सेवा कार्य में सेवा देने वाले चिकित्सक तन, मन, धन से जुडे है। शरीर के विभिन्न भागों में प्रेशर केन्द्र है जिनको दबाकर रोगों का उपचार किया जाता है। खान-पान शुद्घ नहीं होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही है उनका उपचार एक्यूप्रेशर विधि द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर बी.एल. पोखरना, डॉ. राकेश दशोरा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.एल. चावत ने किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें