शुक्रवार, 5 जून 2009

नितिन जैन एआईईईई में भी आया देश में प्रथम

फरीदाबाद: आईआईटी में देश भर में पहला स्थान हासिल करने वाले फरीदाबाद के सेक्टर-21 डी निवासी और एमवीएन के छात्र नितिन जैन के लिए शनिवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया।

शनिवार को घोषित अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भी नितिन जैन आईआईटी की तरह देश भर में पहला स्थान हासिल किया। नतीजे की घोषणा के बाद नितिन के मित्रों व रिश्तेदारों को इसकी जानकारी मिलते ही उसके पिता एनएस जैन व माता कुमकुम जैन को बधाइयां देने का सिलसिला फिर शुरू हो गया।

आईआईटी और एआईईईई दोनों में देश भर में प्रथम आने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में तिजारा में जन्मे नितिन ने कहा कि दोनों का ही अपना-अपना महत्व है। आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब चार लाख विद्यार्थी बैठे थे, जबकि एआईईईई में देश भर से 11 लाख विद्यार्थी बैठते है। प्रतियोगियों की दृष्टि से देखा जाए तो एआईईईई बड़ी परीक्षा थी, क्योंकि मुकाबला ज्यादा विद्यार्थियों से था। जहां तक चयन का सवाल है, निश्चित रूप से वह आईआईटी में जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें