शनिवार, 6 जून 2009

बाल दीक्षा को जूवेनाईल जस्टिस नहीं रोक सकता

मुंबई: मुंबई शहर के जैन आज एक मब्य आयोजन करने जा रहें है जहां बाल दीक्षा एवं कानून विषय पर विस्तुत बहस होगी। समारोह में विचार विमर्श के तहत यह फै सला दिया जाएंगा । कि क्या कानून बाल दीक्षा पर अपनी कानूनी आदमी कर सकत है इस आयोजन में सभी जैन धर्मावलंबी शामिल होगे । जैनों के सभी समुदाय के लेाग यहां विचार कर यह निरीध लोगों कि कानूनी अड़चन से पिछले दिनों जैनों के सभी समुदाय मंडल महिला एवं बाल विकास दिमान दिल्ली में जाकर मुलाकत किया जिसके जैन समुदाय को एक नोटिस जारी किया था कि बाल दीक्षा को जूवेनाईल जस्टिस २०० के अन्र्तगत आता है।

जैन धर्मावलंबी यह फरमान जारी करने वाले है कि जूर्वनाइक जस्टिक बाल अधिकार को रोक नहीं लगा सकता । मंत्रालय जल्द कानून पहनाने बाल हैं।भूलेश्वर के मंदिर में आज-मोतीशाह लाल बाल जैन मंदिर प्रकाश में हजारों जैन दूस्ट इस समारोह में शामिल होगे। इस समारोह में यह निर्देश कध्रा है। कि धार्मिक मामले एवं रीतियों के बारे में धार्मिक मामलों के अन्र्तगत धारा २५ एवं २६ के अनुसार ही निर्णय लिया जाता । महिला एवं विकास ने चाइल्ड बेलफेयर कनिरि (सी उष्लू सी ) बनाकर मुंबई में पिछले दिनों हुए बाल दीक्षा के केस को जूवेनाइल जस्टिस के तहत निपटारा किया था। अब जैन समुदाय अपने समारोह में यह विचार विमर्थ के बाद निकाली लोग कि ऊच्च न्यायलय की यण में जाएं अथवा नहीं । सूत्री से मिली खबर के अनुसार जैन समुदाय बांबे डाई कोर्ट में जाने को तैयार है जहां मध्य प्रदेश के आज वर्षीय बालक प्रियल का केस चल रहा है सात ही कि प्रियल ने आठ साल की उम्र में २००९ में बाल दीक्षा लिया था।

शुक्रवार, 5 जून 2009

महावीर इन्टरनेशनल का सेवा केन्द्र स्थापित

उदयपुर, महावीर इंटरनेशनल, विज्ञान समिति, जय भगवान एक्यूप्रेशर संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निशुल्क एक्यूप्रेशर सेवा केन्द्र की स्थापना विज्ञापन समिति अशोक नगर के सभागार में की गई। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति विजय सिंह सुराणा, विशिष्ट अतिथि प्रभूदास पाहूजा, लीलाराम माखिजा, एस.पी. मित्तल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष राज लोढा थे। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के कई विशिष्ट सदस्य, जय भगवान एक्यूपे*शर संस्थान के लगाग 25 चिकित्सक उपस्थित थे।

केन्द्र स्थापना की विधिवत घोषणा विजय सिंह सुराणा ने करते हुए केन्द्र की सफल्ता की कामना करते हुए इसे महावीर इंटरनेशनल के सेवा प्रकल्पों की कडी में एक नया उपकारी आयाम बताया। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभूदास पाहूजा ने कहा कि उदयपुर में यह सेवा कार्य पिछले 15 वर्षों से चल रहा है तथा ऐसे-ऐसे बीमारों को जिनको उठा कर लाया जाता है तथा उपचार के बाद वे चल कर जाते है। इस सेवा कार्य में सेवा देने वाले चिकित्सक तन, मन, धन से जुडे है। शरीर के विभिन्न भागों में प्रेशर केन्द्र है जिनको दबाकर रोगों का उपचार किया जाता है। खान-पान शुद्घ नहीं होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही है उनका उपचार एक्यूप्रेशर विधि द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर बी.एल. पोखरना, डॉ. राकेश दशोरा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.एल. चावत ने किया।

आभूषण प्रदर्शनी में खान-पान पर जैन व्यापारी विफरे

मुंबई, मुंबई में प्रति वर्ष होने वाले आभूषण प्रदर्शनी में खान-पान में मांसाहार परोसे जाने को लेकर जैन व्यापारियों रोष में आ रहा है। जात हो कि विगत २५ वर्षों से मुंबई में आयोजित होने वाले इस प्रदर्शिनी का आयोजन इस वर्ष अगस्त में ६ से १० तक होने वाला हैं एवं गत मांसाहार खान-पान को सेवा नहीं दी गई। जब कि विदेशी व्यापारी जो इस प्रदर्शनी में शामिल होते हैं वे मांसाहारी खाने की मांग काफी समय से करते रहते थे। उनकी मांग के कारण ही गत वर्ष जेम्स एण्ड ज्वेलरी शो में मांसाहार खाना उपलब्ध कराया गया था। गोरेगांव पूर्व एन एस ई ग्राउंड में अगस्त में होने जा रहे इस शों में इस वर्ष के खाने की सूची में मांसाहार खान-पान नहीं रखा जाए। इस बात को लेकर जैन व्यापारी विरोध में खडे हो गए हैं। उनका कहना है कि यदि जेम्स एण्ड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल (जी जे ए पी सी) इस इंडियन इंटरनेशनल ज्वेलरी शो (आई.आई.जे.एस) में मांसाहारी खाने पर पींछे नहीं हटता है तो वे आंदोलन करेंगे। लक्ष्मी डायमंड के पार्टनर अशोक गजेरा कहतें है कि चुंकि विदेशी प्रतिभागी मांग तो करते ही रहेंगे लेकिन हम तो अहिंसा केदेश वाले है तो हम क्यों मांसाहार का प्रचार करें। मांसाहार खान-पान के विरोध में संजय शाह जो इंडियन कॅपिटल के एम डी हैं, ने कहा कि शाकाहारी खाने मे भी काफी कुछ है जिसे चीनी मैक्सिको , इटली एवं थाईलैंड के लोग उपयोग करते हैं। नेहरु के पंचशील की बात को उठाते हुए भी काफी जैैन व्यापारियों ने शाकाहार खान-पान का समर्थन करते हुए मांसाहार का विरोध किया है। जिसमें राजेश बजाज के अलावा कई नामी गिरामी आभूषण व्यापारी शामिल हैं।

नितिन जैन एआईईईई में भी आया देश में प्रथम

फरीदाबाद: आईआईटी में देश भर में पहला स्थान हासिल करने वाले फरीदाबाद के सेक्टर-21 डी निवासी और एमवीएन के छात्र नितिन जैन के लिए शनिवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया।

शनिवार को घोषित अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भी नितिन जैन आईआईटी की तरह देश भर में पहला स्थान हासिल किया। नतीजे की घोषणा के बाद नितिन के मित्रों व रिश्तेदारों को इसकी जानकारी मिलते ही उसके पिता एनएस जैन व माता कुमकुम जैन को बधाइयां देने का सिलसिला फिर शुरू हो गया।

आईआईटी और एआईईईई दोनों में देश भर में प्रथम आने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में तिजारा में जन्मे नितिन ने कहा कि दोनों का ही अपना-अपना महत्व है। आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब चार लाख विद्यार्थी बैठे थे, जबकि एआईईईई में देश भर से 11 लाख विद्यार्थी बैठते है। प्रतियोगियों की दृष्टि से देखा जाए तो एआईईईई बड़ी परीक्षा थी, क्योंकि मुकाबला ज्यादा विद्यार्थियों से था। जहां तक चयन का सवाल है, निश्चित रूप से वह आईआईटी में जाएंगे।

राकेश जैन दिखाएगा जोर्जीया में कुश्ती के दावपेंच

उदयपुर, २८ मई (कासं)। स्थानीय श्री लक्ष्मण सिंह व्यायाम शाला के राष्ट्रीय पहलवान राकेश जैन जोर्जीया (युरोपीयन देश) में आयोजित होने वाली अन्र्तराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता (फ्री स्टाईल व ग्रीको रोमन) में भाग लेगें। जिला कुश्ती संघ के सचिव जालम चंद जैन ने बताया कि यह कुश्ती प्रतियोगिता जार्जीया के राजधानी तिबिलीशी में आगामी ४ जून से ७ जून तक आयोजित होगी। राकेश जैन ६० किग्रा फ्री स्टाईल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में १६ से भी ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होगे। राकेश जैन ३१ तारीख को उदयपुर से रवाना होंगे।

जिला कुश्ती संघ के सचिव जालम चन्द्र जैन ने बताया कि राकेश ने उदयपुर के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते है। वह कई दंगलों में उदयपुर कुमार, उदयपुर बाल केसरी, राजसमन्द कुमार, चित्तौड कुमार वह रतलाम कुमार के खिताब जीत चुके है। इस उपलब्धि पर राकेश जैन के गुरू व लक्ष्मण सिंह व्यायाम शाला के उस्ताद अर्जुन राजौरा ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जैन के कोच हरीश राजौरा (एन.आई.एस.) व कुश्ती संघ के समस्त पदाधिकारियों ने राकेश को भारत के लिए पदक जितने की शुभकामना दी है।

राकेश जैन के साथ १४ सदस्यीय टीम रवाना होगी जिसमें ७ फ्री स्टाईल व ७ पहलवान ग्रीको रोमन वर्ग में भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता में पदक जितने वाले प्रत्येक पहलवान को नकद ईनाम प्रमाण पत्र मेडल दिया जाएगा।